महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिनाम सप्ताह एवं कलश रोहण के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जाना है
कथाव्यास
पं. अनुज कृष्ण जी महाराज श्रीधाम वृंदावन
प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मण्डल पूजन पारायण
दिनांक 21 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक
कथा स्थल : प्राचीन ऐतिहासिक गणेश, शिव, ग्रामदेवी, हनुमान एवं बाल कृष्ण मंदिर, रंगारी तालाब (उमरानाला), जिला- छिन्दवाड़ा
दिनांक 21 फरवरी 2025 शुक्रवार
दिनांक 22 फरवरी 2025 शनिवार
दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार
दिनांक 24 फरवरी 2025 सोमवार
दिनांक 25 फरवरी 2025 मंगलवार
दिनांक 26 फरवरी 2025 बुधवार
दिनांक 27 फरवरी 2025 गुरुवार
कार्यक्रम विवरण
भव्य कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ
धुंधकारी अजामिल कथा
गजेन्द्र मोक्ष की कथा
श्रीराम जन्म एवं श्रीकृष्ण जन्म कथा
बाललीला. माखन चोरी, गोवर्धन लीला. समुद्र मंथन कथा
श्री कृष्ण रूकमणी विवाह उत्सव एवं हरिनाम सप्ताह प्रारंभ
सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष. कथा समापन, हवन पूजन
एवं महाप्रसाद भण्डारा
प्रतिदिन कथा प्रवचन समय दोप. 2 बजे से शाम 5 बजे तक
संरक्षक हनुमान जी महाराज
आप सभी धर्मप्रेमी बंधु सादर आमंत्रित है कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
आयोजक सार्वजनिक पंच कमेटी एवं महिला मंडल, रंगारी तालाब उमरानाला, जिला- छिन्दवाड़ा (म.प्र.) मो. 8839935751
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*