VIDEO
20 फरवरी को सुबह नहाने गए लोग तालाब में डूबे व्यक्ति का शव उतरते देख अचंभित हो गए। और धीरे धीरे यह खबर पूरे फैल गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र का ग्राम सिघैया के तालाब में तीन दिन पूर्व डूबने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई।
घटना के संबंध में ए एस आई चूड़ामणि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सेंटी उर्फ रहीश निवासी ग्राम सिघैया के रूप में पहचान हुई है बताया गया है की 50 वर्षीय व्यक्ति नशे की आदी था । पुलिस का कहना की प्रथम दृष्टिया से पैर फिसल हो जाने के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है । फिलहाल पुलिस ने अवश्य हुए शव का पोस्टमार्टम कराने रीठी समुदाय केंद्र में भेजा गया ।
बाइट,,
ए एस आई
चूड़ामणि पांडे
हरिशंकर बेन