श्री नटनी माई क्षेत्रीय सेवा समिति अमरवाड़ा ने मां अन्नपूर्णा मंदिर निर्माण हेतु भूमि आवंटित किए जाने के लिए सांसद विवेक बंटी साहू जी एवं विधायक कमलेश शाह जी को श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अमरवाड़ा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता चौरसिया के हस्ते श्रीराम मंदिर अमरवाड़ा के भूमि पूजन के दौरान सौंपा आवेदन
सांसद विवेक बंटी साहू जी समिति को आश्वासन दिया कि मैं मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर निर्माण हेतु सांसद निधि से सहयोग राशि दूंगा। जगह आवंटन का काम नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी को सौंप दिया।
सांसद महोदय के आश्वासन से पूरे नगर में ख़ुशी की लहर छा गई
सांसद महोदय को भूमि आवंटित हेतु प्रस्तुत आवेदन में लेख किया गया है कि मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर निर्माण हेतु शुरूआती दौर के निर्माण कार्य है समिति अध्यक्ष अरुण बूटी नेमा , समिति संयोजक राधेश्याम सोनी लिपिक, संरक्षक बालकिशन साहू सह संरक्षक श्याम राजपूत, रमेश साहू पौनार,श्रीमती संध्या राय, श्रीमती माया पाठक कोषाध्यक्ष गणेश साहू सह कोषाध्यक्ष श्याम चौरसिया ने एक एक लाख रुपए की दान राशि समर्पण का संकल्प लिया है।
इस पुनीत अवसर पर समिति अध्यक्ष अरुण बूटी नेमा राधेश्याम सोनी लिपिक लक्ष्मी प्रसाद साहू, सुरेश साहू बारह हीरा,बालकिशन साहू गणेश साहू , श्याम चौरसिया,गौरव चौरसिया, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, विनोद साहू बगदरी, पप्पू प्रदीप साहू, मुकेश ठाकुर,दिलीप नेमा, भुवन मालवी सहित अन्य विशेष नागरिकों की उपस्थिति रही।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*