बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर की थी साजिद की हत्या.. लाश भी फूंक दी.. फंसवा दिया था पुराने दुश्मन को.. अब पकडे गए
UP में मैनपुरी के बिछवां के साजिद की हत्या उसकी पत्नी आमना ने अपने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर की थी। आमना ने साजिद को खाने में नींद की गोलियां दी थीं। सुमित ने खेत पर पंप सेट के पास लोहे की रिंच सिर में मारकर हत्या की।
इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था। पुलिस ने बुधवार को वारदात का खुलासा कर यह दावा किया है। दोनों ने पुरानी रंजिश के आधार पर प्रधान भोला यादव को फंसवा दिया था।