छत्रपति शिवाजी मंडल छिंदवाडा द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय छत्रपति शिवाजी चौक छिंदवाड़ा में सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवी, भूतपूर्व सैनिकों,अयोध्या मंदिर निर्माण हेतु कारसेवकों, साहित्यकारों एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए संजय सिन्हा प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोड़ी को बेहतर स्कूल प्रबंधन, संकुल स्तर पर शिक्षकों के सहयोग के लिए,अरविंद भट्ट विकासखंड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ को साहित्यिक गतिविधियों एवं विकासखंड में कक्षा एक से आठ के विद्यालय में शैक्षणिक नवाचारों, विद्यालयों को उपहार योजना का लाभ दिलाने शिक्षकों को विशेष प्रोत्साहन के लिए,संतोष डोंगरे जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र लिंगा को जनशिक्षा केंद्र स्तर पर विशेष कार्य हेतु तथा रेशम डिगरसे भूतपूर्व सैनिक एवं माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला तिकाड़ी को बच्चों के शैक्षणिक स्तर बढ़ाने एवं स्कूल परिसर को अतिक्रमण मुक्त कर बेहतर साज सज्जा,रंग रोगन एवं मध्यान भोजन की विशेष व्यवस्था बनाने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज एवं अयोध्या राम मंदिर मोमेंटो,शाल,श्रीफल प्रमाण पत्र एवं ₹2100/- की नगद राशि नरेंद्र पटेल, अक्षत ओक्टे,पंडित राकेश शर्मा,नरेंद्र माहोरे व समिति सदस्यों के हस्ते प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
शिक्षा विभाग के चारों शिक्षकों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में विशेष के निर्वहन की लगन, कर्मठता, एवं समर्पणता से प्रभावित होकर छत्रपति शिवाजी मंडल छिंदवाडा ने शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन किया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*