कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल स्थित अंबिका दूध डेयरी में नकली दूध का मामला काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ था,लेकिन अब देखना है कि नमूने में आखिर कितनी पारदर्शिता से अधिकारी द्वारा जांच की जाती है, जांच के नाम पर सिर्फ रस्म-अदायगी की गई या तो”जांच ही बताएगी”काला पीपल में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा गत दिवस नगर में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच की गई एवं खा़द्य पदार्थों के नमूने लिए गए,खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दीपा टटवाड़े ने बताया कि कालापीपल के रोसी रोड स्थित श्री अम्बिका डेयरी से दूध के 02 नमूने,पी-मार्ट कुरावर रोड से मखाना,सलोनी ट्रेडर्स से मिर्च पावडर,बेसन,अजवाईन,महक किराना से चाय, भगट(मोरधन)एवं मिर्च पावडर के नमूने लिए गए,साथ ही डाडिया खेड़ी रोड़ स्थित श्री श्याम डेयरी का निरीक्षण किया गया।