आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास प्लस (ग्रामीण) योजना से लाभान्वित करने हेतु रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलाज सचिव राजकुमार सेन, घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करने में लगे हुए हैं । ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में नए डिजिटल सर्वे के आधार पर पात्रों को योजना का लाभ मिल सके ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया सर्वे अभियान चल रहा है। ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सेवक कच्चे मकानों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं।
ताकि एक भी पात्र हितग्राही छुटने ना पाए जिसके लिए एक बार फिर पात्रों का सर्वे शुरू हो गया है।
हरिशंकर बेन