रिपोर्टर मुकेश राय
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत उन्हें सौंपे गए वार्ड /नगरीय निकायों / क्षेत्रानुसार निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों में नालों, सड़कों की सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का समुचित निपटान करने तथा गार्बेज फ्री सिटी की दिशा में अभियान चलाकर प्रयास करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा है कि जिले के सभी नागरिक स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल करें, इसके लिए अधिकारी प्रयास करें तथा लोगों को जागरूक करें। सभी अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण पर बेहतर से बेहतर कार्य करें। साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु अभियान चलाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरों के सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन होना चाहिए तथा सभी नागरिक उस डस्टबिन का उपयोग करें यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कचरा संग्रहण के संबंध में निर्देशित किया कि कचरा गाड़ी का बेहतर संचालन हो। कचरा गाड़ी सभी वार्डों एवं गलियों तक समय से पहुंचे तथा कचरे का नियमानुसार संग्रहण करें। उन्होंने यह भी कहा कि कचरा गाड़ी भी साफ रहे तथा विभिन्न दुकानों के पास रखे जाने वाले डस्टबिन आदि भी साफ रहें अन्यथा आवश्यक जुर्माना संबंधी कार्रवाई की जाए।
➡️ विद्यालयों, आंगनबाड़ियों में बताएं सफाई का महत्व।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि वे विद्यालयों ,आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ सफाई के महत्व को दैनिक रूप से बताएं तथा यहां होने वाली दैनिक वंदना के साथ ही सफाई संबंधी शपथ भी दिलवाएं। बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोड सेफ्टी के साथ ही गुड टच बेड टच आदि के बारे में नियमित रूप से समझाएं।
कलेक्टर ने सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान और खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करें। इसके लिए एसडीएम भी अपने क्षेत्र में करवाई करें। उन्होंने चलित प्रयोगशाला के माध्यम से लगातार नमूना लेकर मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि मिलावट के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर समय सीमा बैठक के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन , टीएल तथा विभिन्न विभागीय बिंदुओं के तहत पालन प्रतिवेदन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग से संबंधित सबसे पुरानी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का स्वयं परीक्षण कर संतुष्टि पूर्ण निराकरण दर्ज कराएं।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ई -ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत अपने-अपने कार्यालय में रिकॉर्ड्स का डिजिटाइजेशन करें। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में ऑफिस प्रणाली अपनाई जा रही है जिससे शासकीय कामकाज को और अधिक प्रभावी, जवाबदेह तथा ट्रांसपेरेंट बनाया जा रहा है। अतः सभी विभाग इस दिशा में कार्य करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग , सभी एसडीएम और जिला अधिकारी मौजूद रहे।
CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #sagar #सागर