रिपोर्टर मुकेश कुमार
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप जी आर ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित होने वाली परीक्षा 2025 हेतु बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के संबंध में समस्त अनुविभाग अधिकारी (राजस्व), समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जिला सागर, समस्त तहसीलदार, समस्त अभियंता विद्युत विभाग, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाएं जैसे पेयजल, फर्नीचर, प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन करें, कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन 03 दिवस में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सागर में जमा करें।