कालापीपल(बबलू जायसवाल) शाजापुर,17 फरवरी 2025/ शाजापुर जिले में 01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए वर्ष 2024-25 में संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों,एकल समूहों का निष्पादन वर्ष 2024-25 में परिगणित, पुर्नगणित,आधार वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य पर सर्वप्रथम वर्तमान अनुज्ञप्तिधारियों से नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र ऑफलाईन/ऑनलाईन प्राप्त कर तथा नवीनीकरण के आवेदन पत्र रहित मदिरा दुकानों के एकल समूहों पर लॉटरी आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित कर जिला समिति द्वारा कार्यक्रम अनुसार निष्पादित किया जायेगा।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला शाजापुर से 17 फरवरी 2025 को प्रात: 10.00 बजे से 21 फरवरी 2025 को सांय 5.30 बजे तक क्रय कर इसी दिन शाम 6.00 बजे तक जमा किये जायेंगे। 22 फरवरी 2025 को प्रात:10.00 बजे से 27 फरवरी 2025 को दोपहर 1.30 बजे तक नवीनीकरण के आवेदन पत्र रहित मदिरा दुकानों के एकल समूहों पर इच्छुक पात्र आवेदन पत्र क्रय करने की तिथियां एवं समय निर्धारित की गई है। इच्छुक पात्र आवेदकों द्वारा लॉटरी आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 22 फरवरी 2025 को प्रात:10.30 बजे से 27 फरवरी 2025 को दोपहर 2.00 बजे तक निर्धारित की गई है। 27 फरवरी 2025 को दोपहर 2.00 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक नवीनीकरण के लिए प्राप्त तथा प्रस्तुत लॉटरी आवेदन पत्र का जिला समिति द्वारा परीक्षण, खोलने एवं निराकरण किये जाने की तिथि निर्धारित है।
विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी शाजापुर से प्राप्त की जा सकती है।