रीठी। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जो कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी में प्रत्येक रविवार को कक्षाएं संचालित की जाती है, सर्वप्रथम सामूहिक परिचर्चा में प्रेरणागीत के साथ सुभाषित श्लोकों का अनुवाद किया गया। इसके पश्चात निर्धारित समयसारिणी अनुसार कक्षाओं का संचालन किया गया। इसी क्रम में आज रीठी अध्ययन केंद्र के प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह चौहान व रीठी विकासखंड समन्वयक श्री अरविंद शाह ने संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया एवं छात्र/छात्रओं की उपस्थिति पंजी व केंद्र में संधारित पंजी के संबंध में जानकारी ली एवं कक्षा में छात्र/छात्राओं से चर्चा के दौरान पाठ्यक्रम के संचालन व क्षेत्रीय भ्रमण व प्रयोगशाला ग्राम में की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि समाजकार्य के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों तक पहुंच कर उनके विकास व योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग करना होगा व समाज की मुख्य दिशा में आने का संदेश देना होगा और जरूरतमंद लोगों को जनजागरूकता के साथ क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में सहयोग करना सर्वोपरि है। अंतिम सत्र में सेक्टरवार सभी छात्र/छात्राओं को बैठाकर सामूहिक चर्चा करते हुए असाइनमेंट अपलोड कराया एवं जिन छात्र/छात्राओ ने द्वतीय क़िस्त का भुगतान और परीक्षा फॉर्म नही भरा था उनकी फीस जमा कराई गई। आज रीठी विकासखंड के सेक्टर क्रमांक 3 के सभी छात्र/छात्राओं की द्वतीय क़िस्त व परीक्षा फॉर्म शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया। आज की कक्षा में छात्र/छात्राओं के साथ परामर्शदाता अरुण तिवारी, गोवर्धन रजक, शरद यादव, रूपा बर्मन की उपस्थिति रही।