पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान *”ऑपरेशन मुस्कान”* संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* के निर्देशन में थाना क्षेत्र में गुम हुए बालक – बालिकाओं की सकुशल बरामदगी एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान लापता बालिका को मुहास से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता
थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने लापता बालिका की लगातार खोजबीन की, आखिरकार सूचना के आधार पर मुहास में बालिका की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल टीम को रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि मां के डांटने की वजह से घर से बिना बताए चली गयी थी।
*परिजनों की खुशी और पुलिस के प्रति आभार*
बालिका को पुनः अपने बीच पाकर परिवारजनों में अत्यंत हर्ष और भावुकता का माहौल था। परिजनों ने थाना स्लीमनाबाद कटनी पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
कटनी पुलिस का यह प्रयास ऑपरेशन मुस्कान की सफलता का एक और उदाहरण है, जिसमें गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का लक्ष्य पूरी तत्परता और संजीदगी से पूरा किया जा रहा है।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया ,उनि संतोष बड़गैया, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा,म.आर नेहा भट्ट , सै. जगदीश यादव की अहम भूमिका रही।*