प्रतिवर्ष की भांति गढ़वाघाट रमना वाराणसी आश्रम के श्री श्री 108 सद्गुरु सरनानंद स्वामी जी महाराज का आज16.02.2025 रविवार को
मुड़हुआ दक्षिणी आश्रम पर चरण कमल पड़ा भक्त जनों ने जयकारे से जोरदार अभिनंदन किया आश्रम के संत जी द्वारा आरती की गई भक्तजनों द्वारा भजन का कार्यक्रम किया गया दूर दराज से आए हुए सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया सद्गुरु के दर्शन को पाकर भक्त जनों में खुशी देखने को मिला