सिलौंडी: कछार गांव बड़ा में कई वर्षों से लगातार चल रहे वर्तमान वर्ष में भी कछारगांव बड़ा में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ दिनांक 11/2/25 से चल रही है जिसमें आज चतुर्थ दिवस पर कथावाचक जी ने भगवान श्री कृष्ण का जन्म ‘ प्रागत्य’ की कथा सुनाई है । भगवान जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया है ।
कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण ग्रामवासियों द्वारा रखा जाता है जिसमें ओंकार उपाध्याय जी अध्यक्ष ,
राजेंद्र सिंह बागरी उपाध्यक्ष,श्री भीसम लाल तिवारी जी कोषाध्यक्ष,श्री केशवप्रसाद पटेल जी सह कोषाध्यक्ष है
भगवत कथा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही जिसमें मुख्य रूप से श्री सुशील कुमार तिवारी पूर्व टेक्निकल माइसेम कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर,श्री विजय बागरी राष्ट्रीय कवि,श्री शंभू बागरी,कैलाशचंद्र जैन सरपंच,पंडित सतेन्द्र तिवारी आचार्य श्री नरेश प्रसाद तिवारी, एवं संगीत ग्रुप महेन्द्र सिंह ठाकुर ,पंकज तिवारी, अनिमेष दुबे, मुकेश कुमार दुबे,रिंकू तिवारी,रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे ।