कटनी।नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने शुक्रवार को सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक ली।बैठक में श्री दुबे ने सी एम हेल्पलाइन की एक एक लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क करते हुए समस्याओं का समाधान कराने एवं फोर्स क्लोज कराने वाली शिकायतों का स्पष्ट प्रतिवेदन दर्ज कराये जाने की हिदायत दी।
श्री दुबे ने नगर निगम कटनी की विभिन्न शाखाओं भवन अनुज्ञा, अस्थाई अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, साफ सफाई, पेयजल, सिविल,लेखा शाखा, राजस्व, सीवेज के लंबित एक-एक प्रकरणों से अवगत होते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्यवाही व दर्ज विभागीय निराकरण प्रतिवेदन का अवलोकन कर शेष लंबित प्रकरणों व्यक्तिगत व माँग आधारित शिकायतों का प्रतिवेदन विस्तृत टीप के साथ दर्ज करा कर फोर्स क्लोज कराने हेतु कहा,साथ ही विशेषकर एल-3,एल-4 शिकायतों को 3 दिवस में संतुष्टिपूर्ण निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक में सहा.यंत्री अनिल जायसवाल,सहा राजस्व अधिकारी सागर नायक,विधि प्रभारी वरुणेश मिश्रा,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री संजय मिश्रा ,जे.पी बघेल,अश्वनी पांडेय,पवन श्रीवास्तव,शैलेंद्र प्यासी,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा,योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय,पूरण सोंधिया,श्रीकान्त तिवारी,संजय चौदहा,यश रजक,आलोक तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।