पटवारियों पर की जा रही अनैतिक एवं अन्यायपूर्ण कार्यवाहीयों विरोध में पटवारी हुए लामबंद…!
कालापीपल(बबलू जायसवाल)मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा अनुभाग शुजालपुर में पटवारी संघ अनैतिक एवं अन्यायपूर्ण कार्यवाही के विरोध में पटवारी संघ ने कार्यवाही वापस करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सोपा,ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान में शासन द्वारा प्रदेश में राजस्व महाअभियान 3.0 का क्रियान्वयन किया जा रहा है,जिलें के समस्त पटवारी पुर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने पदीय कृर्तव्यो का निर्वहन करते हुऐ कार्य कर रहे है,जिससे शाजापुर जिला संपूर्ण मध्य प्रदेश में फार्मर रजिस्टी में पूरे मध्प्रदेश में चौथे स्थान पर है एवं जिले के पटवारियों की मेहनत के कारण ही समस्त योजनाओं में शाजापुर जिला पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ रहा है,उसके पश्चात भी असंभव से टारगेट देकर भी अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर द्वारा अन्यायपूर्ण कार्यवाही करते हुए पटवारियों का वेतन काटा गया, जिससे पटवारियों का मनोबल गिर रहा है।वर्तमान में फार्मर रजिस्टी के साथ फसल गिरदावरी का कार्य भी चल रहा है,जिसमें प्रत्येक सर्वे कमांक का सत्यापन भी पटवारी के द्वारा ही किया जा रहा है और इकेवायसी एवं अन्य नियमित कार्य भी पटवारियों के द्वारा भी समयसीमा में किए जा रहे है,इसके पश्चात भी अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर द्वारा अन्यायपूर्ण कार्यवाही करते हुए पटवारियों का वेतन काटा जाना पूर्णतया अन्यायपूर्ण होकर मनोबल गिराने वाला है।अतःजब तक उक्त आदेश वापस लिया जाता तब तक शाजापुर जिले के समस्त पटवारी फार्मर रजिस्टी एवं आर.ओ.आर खसरा लिकिंग ईकेवायसी कार्य नही करेंगे एवं विरोध,स्वरूप आज समस्त पटवारी शासकीय व्हाटसएप ग्रुप से लेफट हो जायेंगे,तत्पश्चात भी यदि कार्यवाहियां वापस नही होती तो पटवारी संघ शाजापुर सामुहिक अवकाश,हड़ताल या माननीय न्यायालय की शरण में जाने हैतु बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी..!