रिपोर्टर संतोष चौबे
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज पन्ना दौरे पर है इसी क्रम में वे आज दिन गुरुवार दिनांक 13 फरवरी को सिमरिया के जेके सीमेंट फैक्ट्री पहुंचे और वहाँ के कर्मचारियों से संवाद किया उसके उपरांत सिमरिया सर्किट हाउस में बैठक में शामिल हुए आदिवासी दलित क्रांति सेना के तत्वाधान में आदिवासी पीड़ित परिवार ने नेता प्रतिपक्ष से
अपनी जमीन के बारे में बात की और बताया कि पूर्व में भाजपा सरकार ने आदिवासियों के लिए जमीन के पट्टे वितरित किए गए थे लेकिन वन विभाग द्वारा प्रताड़ित आदिवासियों ने अपनी समस्याएं बताएं एवं, जेके सीमेंट फैक्ट्री द्वारा जो वादे किए गए थे वह आज भी अधूरे हैं इसकी संपूर्ण जानकारी जेके प्रबंधन द्वारा नेता प्रतिपक्ष ने मंगाई है तथा क्षेत्र के कितने युवाओं को रोजगार दिया है इसकी भी जनकारी मांगी है। बतादें की यह जानकारी आज दिन गुरुवार दिनांक 13 फरवरी को 7 बजे प्राप्त हुई।