MP NEWS CAST
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, छिन्दवाड़ा द्वारा आज होटल करन, छिन्दवाड़ा में एक महत्वपूर्ण ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की नवीनतम सेवाओं, योजनाओं और उत्पादों से अवगत कराना था, साथ ही उन्हें बैंकिंग प्रक्रिया को और अधिक सरल और सुलभ बनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री कुमार उत्कर्ष ने की, जिन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में ग्राहकों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और सेवा के प्रति बैंक की निष्ठा को उजागर किया। श्री उत्कर्ष ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया हमेशा अपने ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर है और उनकी समृद्धि के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने विशेष रूप से बैंक के जमा उत्पाद जैसे सेंट- सैलरी , सेंट- क्वीन, सेंट- व्यवसाय एवं डिजिटल बैंकिंग, बैंकिंग सुरक्षा ,विभिन्न लोन उत्पादों के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी।
इस अवसर पर, बैंक के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के सवालों का उत्तर दिया गया और उन्हें विभिन्न बैंकिंग उत्पादों जैसे बचत खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट, होम लोन और शिक्षा लोन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इन उत्पादों में बैंक के तीन विशेष उत्पाद भी शामिल हैं जिनको बैंक के प्रबंधक श्री विनीत परमार द्वारा विस्तार से बताया गया- यह उत्पाद निम्न हैं –
सेंट – सैलरी अकाउंट जिसके अंतर्गत खाता धारक को 1 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा एवं 1 करोड़ तक का हवाई दुर्घटना बीमा अन्य लाभों के साथ मिलता है ।
सेंट – व्यवसाय अकाउंट इस चालू खाते में व्यापारियों को क्यूआर कोड और साउंड बॉक्स की सुविधा मिलती है ।
सेंट – क्वीन देश की नारी शक्ति को समर्पित इस खाते में महिलाओं को 20 लाख तक का बीमा निःशुल्क मिलता है ।
ग्राहकों ने बैठक में भाग लेकर अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया, और बैंक के अधिकारीगण ने उन्हें तुरंत समाधान प्रदान करने का आश्वासन दिया।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है और इस प्रकार की बैठकें भविष्य में भी आयोजित करता रहेगा, ताकि ग्राहकों की बैंकिंग जरूरतों को सही समय पर पूरा किया जा सके।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*