चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. शास्त्री द्वारा जानकारी दी गई कि शहरी क्षेत्र छिंदवाड़ा में पशु विभाग द्वारा बिल्लियो के भेजें गये H5N1 के सैम्पल पॉजीटिव आने के उपरांत सी.एम.एच.ओ. के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला स्तरीय शहरी क्षेत्र में टीम गठित कर, सर्विलेंस किया गया तथा जिन बिल्लियों की H5N1 की पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी उनके संपर्क में आये हुये संबंधित व्यक्तियो के कुल 65 हयूमन सैम्पल को H5N1 की टेस्टिंग के लिये नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी पुणे में दिनांक 10.02.2025 को भेजें गये थे। लैब से दिनांक 12.02.2025 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सभी 65 ह्यूमन सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई हैं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*