शासन के लाखों प्रयास के बाद भी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सीईओ व उपयंत्रियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मनमानी करने पर उतारू हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरी कला के मड़ैयन गांव का मामला प्रकाश मैं आया है। बताया गया कि यहां सीसी सड़क का निर्माण कार्य तो किया जा रहा है परंतु जमकर लीपापोती भी की जा रही है। बिना बेस डाले ही सड़क बनाई जा रही है और नहीं उसमें वाइब्रेटर का उपयोग किया जा रहा है । रहवासियों का कहना है कि पंचायतो द्वारा गांव में विकास के कार्य तो किए जाते हैं लेकिन रसमदायगी क्यों की जाती हैं ।
यह कोई देवरी कला बस का मामला नहीं है रीठी जनपद पंचायत की अधिकतर ग्राम पंचायतो इसी तरह धांधली चल रही है । क्योंकि सरपंच सचिवों को जनपद सीईओ का खोफ ही नही, बताया जाता है कि जब से जनपद सीईओ चंदूलाल पनिका ने यहां का प्रभार संभाला है तब से आज तक उन्होंने अपना निवास नहीं बनाया। और रोजाना अप डाउन की रस्म निभाने में लगे रहते हैं।
जनपद पंचायत भी मनमाने तरीके से चल रही है किसी के आने जाने का कोई भी समय निर्धारित नहीं है चाहे वह कर्मचारी या फिर अधिकारी ।
अब ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत मैं विकास के कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ना लाजिमी है ।और आराम से अधिकारीयो की भी कागजी खानापूर्ति में हो जाती है ।