रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
12,02,2025
वनांचल में हर्षौल्लासके साथ मनाई जाती है संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती
चकिया शिकारगंज मुड़हुआ दक्षिणी जय गुरुदेव आश्रम के पास संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया लोगों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास के चित्र पुष्प अर्पित कर शिश झुकाए
मौके पर उपस्थित चकिया विधायक कैलाश आचार्य जी, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर, जिला पंचायत डॉक्टर कुंदन, जिला पंचायत डॉक्टर प्रदीप मोर्य , वर्तमान प्रधान व प्रधान संग अध्यक्ष राम लाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव, वर्तमान प्रधान गुरुप्रसाद यादव सेमरा कुशही नौगढ़, प्रधान शिकारगंज महेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि इंजीनियर प्रवीण कुमार, प्रधान अमरा विमलेश यादव, सेक्टर नंबर 3 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सत्यम सोनकर, युवा नेता श्लोक यादव, प्रधान प्रतिनिधि नेवाजगंज रामाश्रय , क्षेत्र के तमाम सम्मानित लो उपस्थित रहे और बड़े ही धूमधाम के साथ संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई गई लोगों में हर्षोल्लास देखने को मिला प्रशासन की चुस्त व्यवस्था था केसा
शिकारगंजचौकी प्रभारी जी रहे मौजूद
मुड़हुआ दक्षिणी
गांव के प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र कुमार जी ने कई गांव से उपस्थित की तमाम सम्मानित जनों का अभिनंदन किया