रिपोर्ट कपिल साहू, गढ़ाकोटा के केसरवानी कालोनी मे धार्मिक मंदिर मे हुई तोड़ फोड़ आज दिन बुधबार की सुबह जब कालोनी के रहबासी शनि मंदिर पहुंचे तब कालोनी के सदस्यों ने देखा शनि भगवान और साथ मे शंकर भगवान के नंदी मूर्ति के साथ आसमाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति के साथ तोड़ फोड़ की गई जिसकी सूचना हिन्दू संगठन
को प्राप्त हुई संगठन के सदस्य जब कालोनी पहुंचे तब पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस बल केसरवानी कालोनी पहुंचे घटना स्थल देखकर जानकारी लगाई गई तब उमेश पटैल बम्होरी, नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे अरेस्ट कर थाने ले गए कड़ी से कड़ी कारवाही हो इसके लिए हिन्दू संगठन के सदस्यो द्वारा प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया बही राजकुमार दुबे द्वारा बताया गया किस तरह से कालोनी मे घटना हुई,