रिपोर्टर हरिशंकर बेन
पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन एंव श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री
उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थ गांजा के
व्यापार में लगे आरोपी विनीत राय पिता राजेश कुमार राय उम्र 32 साल निवासी ग्राम पटौहा थाना
रीठी जिला कटनी के कब्जे से 01 किलो 632 ग्राम जिसकी कुल कीमत 16320/- रूपये को जप्त किया
गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 11/02/2025 को हमराह प्रआर 414 भोलाराम गुप्ता, प्रआर
142 रामपाठक, आर 320 अमन सिह मय शासकीय वाहन MP 03 A 3603 एंव चालक आर 115 जफर
खान के ईलाका पेट्रोलिंग हेतु रवाना हुआ था । दौरान पेट्रोलिंग के कैना टिहकारी तिराहा मुहास में एक
संदिग्ध व्यक्ति जो काले रंग की जैकिट व ब्लू कलर की जीन्स पेंट पहने हुये पत्थर की बाउण्ड्री के किनारे
खड़ा था जो दाहिने हाथ में एक लाल सफेद रंग का थैला लिये था जो पुलिस को देखकर घबराने लगा उक्त हालात
के देखते हुये संदेह होने पर संदेही को पुलिस स्टाफ की मदद से घेरकर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम
विनीत राय पिता राजेश कुमार राय उम्र 32 साल निवासी ग्राम पटौहा थाना रीठी जिला कटनी का होना
बताया हाथ में लिये थैला में क्या है यह पूछने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पा रहा था संदेह होने पर उक्त थैले
को खुलवाकर देखने पर थैला के अन्दर हरे रंग की प्लास्टिक की पन्नी में मादक पदार्थ गांजा जैसी वस्तु पाया जाना
प्रतीत
हुआ जिसके अंदर 01 किलो 632 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कुल कीमत 16320/- रूपये
को जप्त किया गया तथा आरोपी विनीत राय पिता राजेश कुमार राय उम्र 32 साल निवासी ग्राम पटौहा
थाना रीठी जिला कटनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । आरोपी विनीत राय के
विरुध्द पूर्व मे भी थाना रीठी एंव थाना बाकल मे गांजे के अपराध पंजीबध्द है ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भुमिका- थाना प्रभारी रीठी उपनिरीक्षक सिध्दार्थ राय, उनि विनोद
पटेल,प्रआर 414 भोलाराम गुप्ता, प्रआर 142 रामपाठक, आर 320 अमन सिह आर 751 शमशेर सिह
आर 712 शहंशाह, आर चालक 115 जफर खां की विशेष भुमिका रही ।