सिहोरा/ खुद की विधानसभा हो या दूसरे जिले की विधानसभा लेकिन इन विधायक की दरियादिली के कायल सिहोरा नगर के लोग भी रहते हैं । ऐसे ही जब महाकुंभ प्रयागराज जाने जगह जगह जब प्रशासन ने वाहनों को रोका तो लंबा जाम लग गया और घण्टो जाम में रुके रहने की वजह से जब उनके पास कोई खाने और पानी की व्यवस्था भी खत्म हो गई तब बहोरीबन्द विधायक प्रणय प्रभात पांडे के साथ सैकड़ो साथी और सहयोगियों ने इन तीर्थयात्रियों की सेवा में जुट गए जिसका क्रम देर रात तक चलता रहा। वहीं जो लोग टोल को पार कर चुके थे तो उन्हें सिहोरा नगर के लॉज और होटलों में रात्रि विश्राम करने का विधायक प्रणय पांडे और माधव मिश्रा, अभिषेक चीकू तिवारी सहित कार्यकर्ताओ ने रुकने को कहा जिससे आगे उन्हें परेशान न होना पड़े।
सिहोरा के ज्यादातर लॉज रविवार की रात को फुल हो गए जिनमे दूसरे राज्यों के लोगों ने रात्रि को स्टे किया। वहीं रात्रि के समय एक एक घण्टे के अंतराल पर थोड़ा थोड़ा वाहनों को टोल से आगे निकाला गया। फिलहाल इन तीर्थयात्रियों के साथ मे छोटे बच्चे ज्यादा परेशान होते दिखे। रविवार रात्रि का जाम सोमवार सुबह तक देखने मिला। वहीं अन्य लोगों ने भी अपने सामर्थ्यानुसार इन तीर्थयात्रियों को जरूरत के चीजें उपलब्ध कराई।