रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम।। घर में पीछे नहा रही महिला का परिचित युवक द्वारा वीडियो बना लिया गया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और जबरदस्ती बलात्कार किया। इस तरह निरंतर करीब 1 साल तक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवक बलात्कार करता रहा। बताया जाता है कि आरोपी युवक क्षेत्र का दबंग होने से पीड़ित महिला वीडियो वायरल के डर से सहमी अत्याचार बलात्कार सहती रही। इसी बीच 1 फरवरी 2025 के दोपहर 2 बजे जब महिला के पति घर पर नहीं थे तभी युवक आया और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। पीड़ित महिला ने मना किया तो दबंग युवक ने लकड़ी से मारपीट कर महिला को चोट पहुंचाई। मारपीट के बाद दबंग युवक चला गया, जिसके बाद उसे काफी चोट आने पर उसके पति और भाई ने नर्मदापुरम के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया । जहां से 4 फरवरी को जिला अस्पताल रेफर किया, जिसके बाद यह मामला सिटी कोतवाली पहुंचा। वही सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान लेकर माखन नगर थाना अंतर्गत ग्राम नया मालनी निवासी आरोपी युवक जगदीश यादव पिता राधेश्याम यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस)की धारा 64(2)(m),115(2) में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।