रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। दिल्ली कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को परेड में शामिल होकर लौट नर्मदापुरम के एनसीसी केडेटसो का रेल्वे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत करने वालों में 13 एमपी बटालियन से सूबेदार मेजर जीबी सिंह एवं पी स्टाफ सहित केडेटसो के परिजन शामिल हुए। परिजन ढोल की धुन पर जमकर नाचे। आपको बता दें गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड में नर्मदापुरम एनसीसी के 7 कैडेट्स भी शामिल होने पहुँचे थे। परेड में जिले की 5 बेटियां और 2 बेटों ने आरडीसी परेड कर दिल्ली में नर्मदापुरम का परचम लहराया। परेड में शामिल हुए एनसीसी 13 एमपी बटालियन सीनियर अंडर ऑफिसर कुमकुम दुबे,अंडर ऑफिसर पलक राजपूत, स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्र सार्जेंट आदर्श तिवारी हैं। कुमकुम दुबे, पलक राजपूत दोनों शासकीय नर्मदा महाविद्यालय की छात्रा हैं।
इसी प्रकार 5 एमपी बटालियन से सीनियर अंडर ऑफिसर देविका तिवारी, दीक्षा बोवडे, देवेंद्र नरें, सिद्धि सिंह कीर भी शामिल होकर नर्मदापुरम पहुंची। देविका तिवारी शासकीय होम साइंस कॉलेज की छात्रा है। वही समेरिटंस स्कूल की छात्रा 5 एमपी गर्ल्स बटालियन की कैडेट सार्जेंट सिद्धि सिंह कीर गुरुवार को गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली से वापसी पर सिद्धि को खुली जीप में ढोल नगाड़ों के साथ सड़क मार्ग से समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी लाया गया। जहां संस्था के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, कर्नल कनौजिया, एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव, सेकंड ऑफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, केयरटेकर ऑफिसर स्नेहा उपाध्याय आदि ने उसका स्वागत किया। कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि सिद्धि सिंह कीर जो कि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के चयनित 136 एनसीसी कैडेट्स में शामिल थी। करीब एक लाख बच्चों के बीच यह सलेक्शन होता है। डॉ शर्मा ने बताया सांस्कृतिक विरासत और निरंतर विकास की यात्रा हमेशा आगे बढ़ती रहे यहीं हमारी संस्था का उद्देश्य है।