रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। धार्मिक नगरी नर्मदापुरम का प्राचीन एवं ऐतिहासिक संत शिरोमणि राम जी बस श्री रामजी बाबा मेला के 15 दिवसीय आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रारंभ होने वाले संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा मेले की नगरपालिका की टीम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। मेला ग्राउंड पर नपा की टीम लेआउट डाल रही है। सीएमओ हमेश्वरी पटले ने निरीक्षण कर लेआउट डाल रहे कर्मचारियों को निर्देश दिए।
लेआउट कार्य प्रारंभ-
मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजस्व सभापति एवं मेला समिति अध्यक्ष निर्मला हंस राय के मार्गदर्शन में शुक्रवार से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। विगत दो दिनों से मेला ग्राउंड की सफाई कराई गई है। साथ ही लेआउट डालने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। गुरुवार को मेले में झूलों के लिए लेआउट डाला जा चुका है।
सीएमओ ने किया निरीक्षण-
मेला ग्राउंड का मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि लेआउट में स्पेश का ध्यान रखा जाए,जिससे कि श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री दीक्षा तिवारी,मेला प्रभारी योगेश सोनी, अकबर खान सहित अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, दाताराम सगर, सुनील राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।