जय हिंद मै कैडेट -वंशिका परोहा 4 MP (I) coy गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हु मेरा चयन रिपब्लिक डे के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुआ ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है मै इधर 27 को पहुंच गई थी परंतु ये कैंप स्टार्ट 31 को हुआ है इस दिन सर्व धर्म पूजा से इस कैंप का निर्माण हुआ फिर उसके बाद हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन चालू हो गए फिर इधर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और फिर चीफ ऑफ एयर स्टाफ व चीफ ऑफ नेवल स्टाफ आए और दिल्ली की चीफ़ मिनिस्टर आई ओर रक्षा मंत्री जी आए उनके बाद हम दिल्ली दर्शन मै गए ( इंडिया गेट, लोटस टेंपल , प्रधान मंत्री संग्रहालय, कुतुब मीनार) उधर हमने खूब मस्ती की उन्हें बाद हम लोग माननीय प्रधान मंत्री जी के घर गए वहा हमने उनसे बाते की वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ उसके बाद हमने पीएम रैली की तैयारी चालू कर दी जो के 27 जनवरी को मनाया जाता है उस दिन प्रधानमंत्री जी आते है डीजी NCC हाउस उनके पहले हमें विजिट मिली लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीत पाल सिंह उनके घर से हमें गिफ्ट मिले और फिर इधर सभी को भी फिर से RDC की बॉटल व कप ओर भी बहुत कुछ गिफ्ट के रूप में मिला ओर सबसे बड़ी बात ये है के मै इधर अक्षय कुमार से मिली जो मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है हमे इधर मैने स्काई फोर्स मूवी देखी और उनको मेन हीरो से मिली जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है अब हम इधर से 30 को निकलेंगे और भोपाल में हमारा स्वागत होगा और हम चीफ़ मिनिस्टर के घर व मेजर जनरल विक्रांत m धूमे जी के घर जानें का मौका मिलेगा और इस सब के बाद हम घर 7 तारीख को आ जाएंगे
इतना कुछ अनुभव कर लिया इधर जो कभी अपने पूरे जीवन में नहीं कर पाऊंगी RDC एक ऐसा कैंप होता है जो जीवन में अब कभी दुबारा नहीं कर पाऊंगी ये वो पल है जिधर मै अलग अलग स्टेट के लोगो से मिली उनकी भाषा सुनी और सीखने की भी कोशिश की इधर मैने ये सिखा के कैसे डिसिप्लीन मै रहके मस्ती कर सकते है २ मिनिट मै कपड़े बदल कर बाहर falline होना right place right uniform right time सब कुछ जो मै अपने जीवन मै नहीं सीख पाती वो मैने इस कैंप में सीख लिया
ओर अंत में इतना ही कहूंगी की हर एक चीज कुछ नया सिखाकर कर जाती है बस सीखने की चाहत होनी चाहिए। भोपाल बिलासपुर ट्रेन से कटनी मुड़वारा आ रही वंशिका के स्वागत में पिता श्री वीरेंद्र परोहा
माता श्रीमती आरती परोहा
छोटी बहन वेदिका परोहा, अनुष्का परोहा
छोटा भाई अनमोल परोहा के साथ साथ शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्र प्रभात प्राध्यापक डॉ विमला मिंज डॉ रश्मि चतुर्वेदी एन सी सी प्रभारी डॉ स्मिता मसीह सोनिया कश्यप आरती वर्मा डॉ रीना मिश्रा श्री रामेश्वर सिंह डॉ वंदना चौहान डॉ अशोक शर्मा श्री भीम बर्मन श्री प्रेम लाल श्री दीपांशु सोनखरे 4 मध्यप्रदेश एन सी सी यूनिट कटनी के सीनियर जे सी ओ श्री पंकज कुमार हवलदार सुरेश डगवाल हवलदार पंकज वासनिक के साथ साथ एन सी सी कैडेट्स की उपस्थिति रही।