कटनी। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जैविक खेती का प्रशिक्षण जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ व्ही के द्विवेदी के सहयोग से दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन के अंतर्गत शसय क्रिया के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई फसल चक्र खेतों की साफ सफाई तथा फसल अवशेष नष्ट करना प्रतिरोधी जातियों का चयन बुवाई के समय तथा बोने की दूरी में परिवर्तन अंतरवर्तीय फसल पद्धति बीज उपचार पोषक तत्व प्रबंधन जल प्रबंधन एवं यांत्रिक विधियों द्वारा कीट नियंत्रण के लिए चिपचिपा बोर्ड प्रकाश प्रपंच फैरोमैन ट्रेप जैविक विधियों के अंतर्गत परजीवी परभक्षी तथा रोगाणु आदि विधियों से कीट एवं रोग नियंत्रण का कम लागत तकनीकी जीरो बजट फार्मिंग के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। जैविक कृषि उत्पादन प्रमाणीकरण के अंतर्गत प्रमाणीकरण की आवश्यकता प्रक्रिया एवं भारत में प्रमाणीकरण तंत्र की जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत कृषि उत्पादन प्रसंस्करण पैकेजिंग परिवहन तथा वितरण प्रणाली का प्रमाणीकरण किया जा सकता है प्रमाणीकरण के लिए मानकों का ज्ञान अनुपालना प्रक्रिया प्रलेखन योजना निरीक्षण प्रमाणीकरण शुल्क आदि का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।