देश में कैंसर के बढ़ते जोखिमों को लेकर लोगों को अलर्ट करने और इससे बचाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है इसी तारतम्य मे कटनी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सोसायटी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें पहले रैली का आयोजन किया गया रैली MGM नर्सिंग कालेज से प्रारंभ होकर जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई उसके पश्चात् एम जी एम नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से कैंसर एवं इससे बचाव की जानकारी दी गई । इसके पश्चात् सभा के माध्यम से सोसाइटी की अध्यक्ष डाॅ वंदना गुप्ता एवं सचिव डॉ निधि बजाज ने वहां उपस्थित मरीजों एवं परिजनों को सर्वाइकल कैंसर एवं स्तन कैंसर के विषय मे जानकारी दी एवं सर्वाइकल कैंसर के उपलब्ध टीकाकरण के बारे में जानकारी दी डाॅ वंदना गुप्ता ने बताया कि 30 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की जाँच अवश्य करानी चाहिए ,साथ ही 9 वर्ष से ऊपर सभी बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाना चाहिए । इस अवसर में सिविल सर्जन डाॅ यशवंत डाॅ वंदना गुप्ता डाॅ निधि बजाज डाॅ उमा निगम हर्षिता गुप्ता,डाॅ श्रद्धा द्विवेदी डाॅ मनीष सिंह के साथ MGM नर्सिंग कॉलेज का टीचिंग स्टाफ ,छात्र छात्राएं सहित मरीज एवं परिजन उपस्थित रहे।