प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को प्रयागराज के दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान संगम में पवित्र स्नान करेंगे. पीएम मोदी पांच फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह प्रयागराज एयरपोर्ट से से डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे. वह अरेल घाट पर नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे.