कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF NGO) की संस्थापक अध्यक्ष समाज सेविका अर्चना सिंगरौल एवं
सदस्य अंजू सिंगरौल ने समस्त भारतवर्ष के व्यक्तियों से अपील की आपके अपने इस संगठन के उद्देश्यों
की पूर्ति के लिए संगठन का खाता जारी कर दिया है
Bank Details
KAUSHALYA HUMANITY FOUNDATION
ACCOUNT NUMBER – 10250000060692
IFSC CODE – ESMF0001561
Phone Pe, Gpay, Bhim,
UPI – KHFNGO@upi 7722831216
अब आप सभी खुलकर संगठन में सहयोग कर सकते हैं संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संगठन को मजबूत बनाने के लिए आप सभी KHF NGO को आर्थिक सहयोग करें Kaushalya Humanity Foundation लगातार सेवा कार्यों में निरंतर आगे रहता है आपकी मदद से संगठन गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों परिवारों की हर प्रकार से सहयोग कर सके और संगठन को मजबूती प्राप्त हो अभी तक आपकी मदद से संगठन द्वारा हजारों नेक कार्य किए जा चुके हैं