आज 2 फरवरी को कटनी जिले की बड़गांव नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास मैं रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा के तहत बालिकाओं को कराटे का येलो एवं ग्रीन बेल्ट की परीक्षा दी गई जिसमें रिचा पटेल, शालिनी सिंह, आरुषि यादव, राधा यादव, दामिनी कुशवाहा, भावना दहायक, नंदिनी चौधरी, सरस्वती कुशवाहा, पूनम केवट आदि के साथ ही हॉस्टल वॉर्डन अनीता श्रीवास्तव, सहायक वॉर्डन ऊषा उपाध्याय एवं रिमीडियल टीचर्स की उपस्थिति में तीन महिला प्रशिक्षक ने परीक्षा ली नीलिमा मसीह , मनीषा धुर्वे ,मास्टर अलका गोंड ने बालिकाओं की परीक्षा ली और उनका हौसला बढ़ाया ।
हरिशंकर बेन