साइबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर आज 1 फरवरी से 11 फरवरी ( सेफर इंटरनेट डे ) तक एक विशेष जन जागरूकता अभियान सेफ क्लिक प्रदेश के समस्त जिलों में प्रारंभ। स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण अंचलों तक जगाई जाएगी साइबर अपराधों के विरुद्ध अलख।