सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत खमरिया बागरी में चल रहे विष्णु पुराण महायज्ञ में कथावाचक धुर्वे जी महाराज वृंदावन ने भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई । भगवान के जन्म के बाद बहुत बहुत धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया हैं। बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ,सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने महायज्ञ में पहुंचकर कथावाचक का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लिया है । आज शाम 4 बजे राज्यमंत्री श्री प्रतिमा सिंह बागरी का खमरिया बागरी में आगमन होगा ।
रात्रि में देवी जागरण का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध गायिका संजो बघेल ने अपने मनमोहक गानों ,झांकी के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । इस दौरान पूर्व विधायक दिलीप दुबे,सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रकाश सिंह बागरी,सरपंच अनिल सिंह बागरी , पूर्व सरपंच गणेश साहू, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया,शैलेश जैन ,राजा चौरसिया,गगन यादव ,कपिल बागरी ,योगेंद्र सिंह ठाकुर,सुभाष बागरी , अशोक बागरी प्रताप बागरी ,रणदीप बागरी ,प्रताप बागरी,रिवांशु बागरी ,
विनोद बागरी ,पियूष बागरी , भानु बागरी ,विकास बागरी सहित समस्त ग्राम वासी की उपस्थिति रही है ।