कटनी जिले के शासकीय महाविद्यालय रीठी में आज दिनांक 31 जनवरी दोपहर 12:30 बजे से महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं वक्ता रीठी थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी एवं महत्वा को समझाते हुवे महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
जहां NSS के छात्र छात्राओं द्वारा छोटी रैली कार्यक्रम के माध्यम आसपास के लोगों को भी बाइक चलते समय हेलमेट और कार चलते समय सीट बेल्ट के प्रयोग करने के लिए नारे के माध्यम अपील की।कार्यक्रम के दौरान शासकीय महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ मंच संचालक डॉ. शैल सिंह, क्रीड़ा अधिकारी,वीरेंद्र कुमार पटेल, डॉ. राहुल पाटीदार ,डॉ. श्रद्धा गर्ग , डॉ . प्रमीला बडोले,श्रीमती गरिमा सिंह, लाइब्रेरियन श्रीमती गायत्री कुशवाहा एवं सुश्री मांसी निगम एवं नॉन शैक्षणिक स्टॉफ श्रीमती रेखा कश्यप एवं श्रीमती बल्लू भाई की उपस्थिति के साथ साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र_छात्राओं की उपस्थिति और सहभागिता रही।
हरीशंकर बेन