शासकीय महाविद्यालय रीठी में आज दिनांक 30/01/2025 समय दोपहर 12:30 बजे से महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में शहीद दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष माननीय अर्पित अनुरोध अवस्थी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य माननीय डॉ. आर. के गुप्ता जी समस्त शहीदों के त्याग एवं बलिदान की महत्वा को समझाते हुवे महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना रखने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ डॉ. उदय कुमार तिवारी, मंच संचालक डॉ. शैल सिंह, क्रीड़ा अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार पटेल, डॉ. श्रद्धा गर्ग , डॉ . प्रमीला बडोले,श्रीमती गरिमा सिंह, लाइब्रेरियन श्रीमती गायत्री कुशवाहा ने शहीद दिवस पर व्याख्यान प्रस्तुत एवं सहभागी छात्रा मनु लखेरा, शिवांका पटेल, मनीषा पटेल शहीद दिवस पर भाषण एवं कविताएं प्रस्तुत किए इसके साथ साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र_छात्राओं की उपस्थिति और सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही।
हरीशंकर बेन