रिपोर्टर शुभम सहारे MPNEWSCAST
शासकीय महाविद्यालय चौरई की छात्राओं ने सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित नेटबॉल महिला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए छात्राओं को गोल्ड मेडल, विजेता ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण सांसद श्री विवेक बंटी साहू के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश ठाकुर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय स्टाफ और समस्त उपस्थित जनों ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। महाविद्यालय के खेल प्रभारी श्री प्रदीप पटवारी के कुशल मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं निरंतर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की पुरुष टीम ने भी हाल ही में पिट्टू प्रतियोगिता में जिला स्तर पर खिताब जीता था। शासकीय महाविद्यालय चौरई का यह प्रदर्शन क्षेत्रीय स्तर पर खेलों के प्रति छात्रों की रुचि और समर्पण को प्रकट करता है। इस सफलता से महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित हुआ है।