MP NEWS CAST
*जिला कटनी*../सम्पूर्ण भारत वर्ष में आन वान शान के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस पुनीत पावन पर्व पर तिलक काॅलेज रोड खिरहनी स्थित सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के प्रांतीय कार्यालय मे 76 वां राष्ट्रीय ध्वज सामाजिक समसरता समभाव के साथ मिलकर आत्मीय भव्य गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ…
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा एंव नन्ही बेटी सुश्री आरिका तिवारी द्वारा तिंरगा फहराया गया ..
कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की मुख्य संस्थापिका समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने की विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमति वंदनामिश्रा.श्रीमतिअंशुलआंनद तिवारी..सहित सर्वप्रथम मां भारतीय एंव विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर वीर जांबाज सपूतों को अपने जीवन को देशहित मे समर्पित कर जो कुरबानी दी उनके इस जज्बे को सच्ची श्रध्दांजलि पुष्प अर्पित कर सलामी दी गई ..और गुब्बारे छोड़े गए और उपस्थित हुए सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया..
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथ्य के रूप मे अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा जी एंव नन्ही बेटी सुश्री आरिका तिवारी सहित विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमति वंदना मिश्रा,श्रीमति अंशुल आंनद तिवारी मीडिया प्रभारी सुश्री वंशिका मिश्रा जी का स्वागत समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया कार्यक्रम मे अधीक्षक ए के मेहरा ने उपस्थित हुए गणमान्य नागरिक को बताया कि यह आजादी हमे इस पावन भूमि मे जन्म लिए अनेकों वीर जांबाज सपूतों की कुर्बानियों से हमे प्राप्त हुई है इस पावन तिंरगे की रक्षा करना और अपने देशहित समाज कल्याण परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी निष्ठा और लगन के साथ करने का दृढ़संकल्प लेना चाहिए इस अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने उपस्थित हुए छात्रों को को गणतंत्र दिवस का अर्थ बताते हुए कहा कि.लोकतंत्र का यह पुनीत महापर्व हमे संविधान में निहित मूल्यों और अधिकारों की महत्ता का बोध कराता है यह दिन हमे अपने कर्तव्यों को निभाने और अपने देश ,समाज, परिवार का विकास और समृद्धि के नये आयाम तक ले जाने की प्रेरणा देता है आइए आप हम सब मिलकर इस गणतंत्र दिवस पर एकजुट होकर अपने देश की एकता,अखंडता और प्रगति करने का दृढ़संकल्प लें .
कार्यक्रम के अंत मे सभी सम्मानित अतिथिगण और छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया