रीठी
आन बान और शान के साथ आज 26 जनवरी दिन रविवार पूरे देश मैं गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । वहीं भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के गाने पर नृत्य कर ,उन्हे याद किया गया ।कटनी जिले के रीठी क्षेत्र के हर विद्यालवो के साथ साथ रीठी खेल मैदान में जनपद अध्यक्ष पंडित अर्पित अनुरोध अवस्थी द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई।
मुख्यमंत्री का वचन संदेश के बाद अद्भुत झांकियो का प्रदर्शन किया गया । तथा छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।
आपको बता दे की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर पूरे रीठी तहसील क्षेत्र भर में गणतंत्र दिवस की धूम मची रही हर शासकीय कार्यालयो मैं ध्वजारोहण किया गया इसी क्रम में। रीठी थाना प्रांगण में नवागत थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने ध्वजारोहण किया जहां समस्त पुलिस स्टाफ ने तिरंगे को सलामी दी । रीठी स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मेघेंद्र श्रीवास्तव रीठी जनपद कार्यालय और खेल मैदान में जनपद अध्यक्ष पंडित अर्पित अनुरोध अवस्थी, रीठी ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच हनीफ खान , ग्राम पंचायत भरतपुर में सरपंच बेजंती बाई लोधी ने ध्वजारोहण कर सलामी दी गई । तथा ध्वजारोहण कर सभी स्कूली छात्रों ने नारे व भारत माता की जयकारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली ।
हरिशंकर बेन