कटनी (24 जनवरी)- राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार योजना (ई गवर्नेंस) के तहत पंचायत अवॉर्ड पोर्टल पर ग्राम पंचायतों को 9 थीम पर आधारित एंट्री 15 फरवरी 2025 तक आवश्यक रूप से करना है। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है। ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए आवेदन को जनपद पंचायतों द्वारा जिला पंचायत को ऑनलाइन अग्रेषित किए जाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 है। इसी प्रकार जिला पंचायत द्वारा राज्य स्तर पर 14 मार्च 2025 तक फॉरवर्ड किया जाना है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने निर्धारित समय सीमा में भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जनपद पंचायतों के सीईओ को दिए हैं। ग्राम रोजगार सहायक सपन चतुर्वेदी, जिला पंचायत कटनी को प्रभारी अधिकारी, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के मार्गदर्शन में पंचायत अवॉर्ड पोर्टल में आवश्यक जानकारी का संकलन और अद्यतन कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।