रिपोर्टर प्रिया दुबे
देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के स्थान पर अब कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में संशोधित पत्र जारी कर दिया गया है। संशोधन के मुताबिक उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा अब जिला मुख्यालय देवास में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।