उमरियापान:- ढीमरखेड़ा तहसील की घुघरी राशन दुकान में बुधवार को राशन वितरण के विवादित स्तिथि निर्मित हो गई। ग्रामीणों ने सेल्समैन से दो माह का राशन मांगा तो नवीन सेल्समैन ने एक माह का राशन देने की बात कही।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया।मामले की जानकारी लगी तो ढीमरखेड़ा एसडीएम विन्की सिंह मारे ने मौके पर उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय और नायाब तहसीलदार अजय मिश्रा को मौके पर भेजा।मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी और नायाब तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाइश दिया लेकिन ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल बन गया।ग्रामीणों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मौके पर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा तो एसडीओपी अखिलेश गौर सहित उमरियापान, ढीमरखेड़ा,स्लीमनाबाद और बाकल थाना का पुलिस बल भी मौके पर पहुँचा।एसडीओपी ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी बात सुनी।ग्रामीणों को समझाइश दिया और मामले को शांत कराया। इस मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा अभद्रता किये जाने को लेकर एक आवेदन भी एसडीपीओ को दिया है। दरअसल घुघरी राशन दुकान के विक्रेता जितेंद्र पटेल ने बीते दिसम्बर महीने में ग्रामीणों से फिंगर लेकर राशन का वितरण नहीं किया।विक्रेता जितेन्द्र पटेल घुघरी के अलावा खाम्हा राशन दुकान भी चलाता था। खाम्हा राशन दुकान में विक्रेता ने 22 लाख रुपये से अधिक की खाद्यान सामाग्री का गोलमाल किया।कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश जाटव ने बताया कि विक्रेता जितेन्द्र पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से विक्रेता फरार है।जिसके कारण दिसम्बर माह का राशन ग्रामीणों को नहीं मिला है।जिसकी कार्रवाई भी चल रही है। ग्रामीणों को राशन मिले, इसके लिए अस्थायी रूप से नवीन विक्रेता मुन्नालाल विश्वकर्मा को दुकान में राशन वितरण के लिए भेजा गया है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी