सिमरिया पन्ना नगर सिमरिया में दूसरे वर्ष सूर्य उपासना का महापर्व गहोई दिवस गहोई वैश्य समाज सिमरिया द्वारा बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री 1008 श्री जगदीश स्वामी मंदिर परिसर पुराना बस स्टैंड सिमरिया से हुआ रैली में समाज के सभी स्वजातीय बंधु युवा एवं मातृशक्ति डी जे ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते थिरकते हुए
बग्घी पर सजी भगवान सूर्य देव की प्रतिमा एवं भारत माता की झांकी के साथ पीछे पीछे चल रहे थे रैली नगर भ्रमण करते हुए नवीन बस स्टैंड से होते हुए महाकाल मंडपम पहुंची हुए जहां सभी आत्मीय स्वजनों का जोरदार स्वागत किया गया श्री महाकाल मंडपम में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम गहोई समाज की इष्ट देव सूर्य भगवान की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज के महामंत्री आलोक टिकरया जी , महिला मंडल गहोई वैश्य समाज अमानगंज की अध्यक्ष श्रीमती रानी मोदी, कार्यक्रम के अध्यक्ष गया प्रसाद तुसेले, गहोई वैश्य समाज सिमरिया के अध्यक्ष लालमणि कुरेले, महिला मंडल गहोई समाज अध्यक्ष मीना कुरेले द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर श्रीमती सविता ददरया द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया मंडपम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिन्होंने उपस्थित सभी का मन मोह लिया साथ ही सिमरिया समाज द्वारा समाज के वरिष्ठ नागरिकों का साल श्रीफल से एवं बाहर से पधारे स्वजातीय बंधुओं का श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथिआलोक टिकरया जी ने अपने उद्बोधन में कहां की आज सबसे बड़ी आवश्यकता समाज को संगठित रहने की है तथा सामाजिक एकता ही आज का मूल मंत्र है उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे आयोजनों के होते रहने से नवीन ऊर्जा का संचार होता रहता है हमें आपसी मतभेद भुला कर ऊपर उठकर कार्य करना होगा इसी क्रम में वर्धा जिला दमोह से पधारे भाजपा मंडल अध्यक्ष हटा प्रदीप रेजा ने भी अपने विचार व्यक्त किए इसी क्रम में महेश कुदरहा मोहन्द्रा, बसंत चौदहा बनौली, गोविंद छिरौलिया अध्यक्ष गहोई वैश्य समाज अमानगंज, प्रभु दयाल नीखर पूर्व अध्यक्ष अमानगंज, सौरभ सेठ हिनौता, श्रीमती रानी मोदी सहित सभी वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को को दूर करने एवं समाज को संगठित रहने के साथ आपसी वैवाहिक संबंध अपने नजदीक आसपास करने पर जोर दिया जिसका समर्थन सभी आसपास के स्वजातियों बंधुओं द्वारा किया गया महिला मंडल से श्रीमती मंजू रेजा,नीता जलौंहा द्वारा महिला संगठन एवं महिला जागृति और विशेष जोर दिया सिमरिया में आयोजित इस कार्यक्रम में लालमणि कुरेले , कैलाश कुमार दमेंले ,श्रीमती सुमन दमेले , प्रदीप कुमार चौदहा , श्रीमती साधना चौदहा, दीपक नौगरिया, नरेंद्र जलौनिया, दीपक गेडा, अशोक विश्वारी, संतोष बरसैयां, चुरामन सेठ, राजेंद्र ददरया, दिशांत नौगरया, रामस्वरूप नौगरिया, विजय सोनी, श्रीमती रश्मि सोनी, गणेश चौदहा, दिनेश सुहाने, भागचंद खरया ,अशोक , खरया ,केदार ददरया, गुड्डू ददरया, महेश भालगोतिया, संतोष बरसैंया , राममिलन बरसैया, डॉ महेंद्र चौदहा , बाबूलाल तुसेले, कपिल दमेंले आनंद बरसैया
सहित मोहंद्रा, हथकुरी, पवई, करिया, बनौली, बरखेड़ा, चंद्रावल, नादन, गैसावाद, हिनौता, मडियादो ,वर्धा, जैतपुर, सुनवानी, अमानगंज सहित दर्जनों आसपास की नगर एवं ग्रामों से पधारे स्वजातीय बंधुओ की गरिमा मय उपस्थिति रही आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के लिए स्वरुचि भोजन की व्यवस्था भी की गई थी कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम में भाग लेने बच्चों को समिति द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम में कैलाश कुमार दमेंले द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप कुमार चौदहा द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा एवं शाम तक चलता रहा
रिपोर्टर संतोष चौबे