सिलौंडी में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिलौंडी मिक्स इलेवन और पाली के बीच होगा । जिसमें बडवारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय , सिलौंडी सरपंच पंचों संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण करेंगे। विगत दिवस सिलौंडी मिक्स इलेवन और गाड़ा के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया । जिसमें सिलौंडी मिक्स इलेवन ने 12 ओवर में 187 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें पवन उपाध्याय ने 95 रन की पारी खेली। जवाबी पारी खेलते हुए गाड़ा की पूरी टीम मात्र 104 रन ही बना सकी। सिलौंडी मिक्स इलेवन ने 83 रन से मैच जीत कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया । विजेता टीम को 21000 रुपया और शील्ड और उपविजेता को 11000 रुपया और शील्ड दिया जायेगा ।