दिनांक 21और 22 जनवरी को वन परिक्षेत्र रीठी अन्तर्गत वन विभाग द्वारा अनुभूति नेचर कैंप का आयोजन सुदूर वन क्षेत्र खुसरा महादेव में किया गया। जिस कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल बिलहरी एवं सीएम राइस स्कूल रीठी एवं शासकीय विद्यालय गुरजी व बखलेहटा के कुल 252 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अनुभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नेचर ट्रेल पर वनों, वन्य प्राणी, एवं पर्यावरण के महत्व तथा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति करवाई गई। प्रकृति में वन्य जीवों की भूमिका, पक्षी दर्शन, इकोसिस्टम के संतुलन के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मास्टर ट्रेनर सुश्री मंजुला श्रीवास्तव ने इस वर्ष की थीम “मैं भी बाघ” एवं ” हम है बदलाव” के महत्व पर छात्रों को प्रेरित किया। सभी स्कूली छात्र-छात्राएं भ्रमण कर प्रफुल्लित होते और उन्होंने जिज्ञासा पूर्ण वन प्राणियों से जुड़ी हुई हर गतिविधियों की पूरी तरह बारीकियां से जानकारी हासिल की । इस कार्यक्रम में वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा, उप वन मंडलाधिकारी सुरेश बरोंले, जनपद सदस्य रतिलाल रैदास, तेंदूपत्ता जिला यूनियन अध्यक्ष नरेश साहू, थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, रेंजर महेश पटेल, विपिन तिवारी एवं वन विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
हरिशंकर बेन