कड़कड़ाती ठंड में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम पंचायत हड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित किए। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, प्राची गर्ग, और पत्रकार नरेन्द्र सिंगरौल मुख्य रूप से उपस्थित थे।