एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने 2 तस्करों को हिरासत में लिया है। दोनों के पास से करीब एक किलो मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया है। ये तस्कर नेपाल से तस्करी करके मादक पदार्थों को उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी ऊंचे दामों पर बेचते थे। दोनों तस्करों के साथ एक डॉक्टर भी मिला हुआ था, जो फिलहाल फरार है।
पुलिस ने शनिवार को सैधारी गांव के पास एक अस्पताल से दोनों तस्करों को एक किलो मेफेड्रोन (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया है। उनके साथ एक डॉक्टर भी मिला हुआ है, जो अभी फरार है। बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। खीरी के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान राकेश विश्वकर्मा और विक्रम सिंह के रूप में हुई है। फरार आरोपी डॉक्टर का नाम खालिद बताया गया, उसकी तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।