देवरी कलां:- रविवार को महाकाली वार्ड स्थित गांधी मंदिर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पंडित कुंजीलाल तिवारी की पुण्यतिथि पर गणमान्य लोगो ने गांधी मंदिर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया! बालमुकुंद सोनी ने स्व कुंजी लाल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व.तिवारी गौरझामर के थे उनका परिवार आज भी गौरझामर में रहता हैं और शनिवार को उनके बड़े लड़के राजेंद्र तिवारी का भी निधन हो गया जिसके कारण उनका परिवार यहां उपस्थित नहीं हो सका!उन्होंने कहा कि स्व तिवारी जी ने अपना सारा जीवन समाज के लिए ही व्यतीत कर दिया,अपने जीवन काल में गंदी राजनीति को महत्व न देकर सामाजिक जीवन में अधिक योगदान दिया!सभी महापुरुषों को याद करने के लिये हमें गाँधी भक्त राजू दीक्षित को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए!जो हमेशा मंदिर में स्वच्छता बनाने के लिए अपना सम्पूर्ण समय देते हैं!राजेंद्र तिवारी के निधन पर सभी ने दो मिनट मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की! अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सोनी,सतीश राजोरिया,सुधीर श्रीवास्तव,मुकेश दीक्षित,चंद्रशेखर दुबे,राजू शुक्ला,पुनीत शुक्ला,राजेश मोहन,गिरजा रजक,राजीव दीक्षित गांधी भक्त,सतीश सेन,मनोज शुक्ला,उपस्थित रहे!