ज्ञानेंद्र इंदौरकर
खमरा न्यूज़- मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खमरा में शनिवार को आनंद उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को पट्टे वितरण किये गए एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए एवं खेल प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसिंह पटेल,शिवराम चौरसिया,जनपद सदस्य कल्पना /डॉ.धनेंद्र वर्मा,बलवीर डेहरिया,विजेंद्र सिंह दीक्षित,गुड्डा पटेल,संतोष भलावी,सरोज जंघेला,राजेश रघुवंशी,रामकुमार वर्मा,देवेंद्र राउत,शुभम साहू,सहित हल्का पटवारी रमेश कुमार डोंगरे, निर्मला इंदौरकर, पूर्व सरपंच बालकुमारी बाई,, सरपंच सकरलाल धुर्वे , सचिव हेमंत दुबे एवं रोजगार सहायक विजय साहू ,मंच संचालन संजय कुमार नागदोने , भवानी प्रसाद मिश्रा, ओमप्रकाश साहू, जगदीश प्रसाद डोंगरे प्रधान पाठक, श्रीमती पारुल रघुवंशी, डेहरिया मैडम, शुभम रघुवंशी वासुदेव गोरेष्कर, अजमेर सिंह मेहदोले का सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा कमलकांत सिंह वर्मा (उच्च श्रेणी शिक्षक )के मार्गदर्शन में सभी खेलों में निर्णायक का सुचारू रूप से किया गया एवं समेत प्रशानिक अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।